भागलपुर, दिसम्बर 16 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बरारी रेलवे कॉलोनी स्थित पूर्वोत्तर काली स्थान प्रांगण में सोमवार को संस्कार भारती एवं मां काली श्यामा पूजा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय बैठक सह मंजूषा पेंटिग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बैठक में आगामी सांस्कृतिक कार्यक्रमों और संयुक्त परिवार को बचाए रखने, माता-पिता और गुरुजनों के सम्मान तथा युवाओं को अपनी संस्कृति और सभ्यता से जोड़ने पर विस्तार से चर्चाएं की गई। संस्कार भारती के राष्ट्रीय मंत्री डॉ. संजय चौधरी ने कहा कि अपनी संस्कृति और विरासत को संरक्षित रखना सभी की जिम्मेदारी है। मौके पर रामदेव सिंह, मनोज कुमार पंडित, सुमना, पवन कुमार सागर, मुरलीधर दास, अरविंद कुमार, जयकांत कुमार, रूपाली कुमारी आदि मौजूद थे।

हिंदी...