गोरखपुर, मई 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। संस्कार भारती महानगर की एक आवश्यक बैठक सोमवार को महानगर अध्यक्ष डॉ. राकेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में श्रीचित्रगुप्त मंदिर में संपन्न हुई। इसमें संस्कार भारती के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार किया गया। आगामी योजना के लिए कला साधकों ने देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए एक जून 2025 को लॉज निपाल क्लब हाल में शाम छह बजे से 'एक शाम देश के वीरों के नाम कवि सम्मेलन करने का निर्णय लिया। इस दौरान प्रांत अध्यक्ष डॉ. भारत भूषण, पूर्व सह क्षेत्र प्रमुख वीरेंद्र गुप्त, जितेंद्र श्रीवास्तव, महानगर मंत्री आलोक श्रीवास्तव, मंत्री सुशील श्रीवास्तव, मंचीय कला प्रमुख श्रीनारायण पांडे, वंदना दास, कौशलेंद्र दास, शिवेंद्र पांडेय आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...