धनबाद, जनवरी 25 -- हरिणा, प्रतिनिधि। संस्कार ज्ञान पीठ हरिणा परिसर में शनिवार को मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ धूमधाम से हुआ। पूरे विद्यालय परिसर में सुबह से ही पूजा-अर्चना का माहौल बना रहा। छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाएं ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया। विसर्जन से पूर्व विधिवत पूजन, हवन एवं आरती का आयोजन किया गया। इसके बाद ढोल-नगाड़ों की धुन और "जय मां सरस्वती" के जयकारों के साथ प्रतिमा को विसर्जन के लिए निकाला गया। विसर्जन यात्रा में शामिल लोगों ने अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी और भक्ति गीतों पर नाचते-गाते हुए मां को विदाई दी। विद्यालय की निदेशक मुकेश राय, नीरजा राय, प्राचार्या रेशमी कुमारी, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर काजल कुमारी सहित राहुल सिंह, आयुषी राज, मलय मिश्रा, कुमार राह...