हाजीपुर, दिसम्बर 26 -- हाजीपुर। निज संवाददाता स्थानीय महुआ मोड़ स्थित एक सभागार में गुरुवार को महामना पं. मदन मोहन मालवीय और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। ब्रह्ममण महासभा और ब्राह्मण उत्थान मंच के तत्वावधान में समारोह का आयेाजन किया गया। उद्धाटन पूर्व केंद्रय मंत्री अश्विनी चौबे, सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन, मृत्युंजय तिवारी और जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसी दौरान दोनों विभूतियों को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान वक्ताओं ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े संस्मरण सुनाए। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी और महामना मदन मोहन मा...