रांची, दिसम्बर 27 -- चान्हो, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बीजूपाड़ा में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में पैराडाइज संस्था, रांची द्वारा महत्वपूर्ण पहल की गई है। संस्था की ओर से विद्यालय को पांच कंप्यूटर, एक इनवर्टर और एक वॉटर प्यूरीफायर प्रदान किया गया। इन संसाधनों का उद्घाटन शनिवार को जिला परिषद सदस्य आशुतोष तिवारी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ दीप प्रज्वलन, गायत्री मंत्र के उच्चारण और विधि-विधान से पूजन के माध्यम से हुई। जिला परिषद सदस्य ने कहा कि आज के समय में संस्कारयुक्त शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को तकनीकी ज्ञान देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से विद्यालय की शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति की सचिव बबिता सिंह, ...