देवघर, जनवरी 11 -- देवघर। भंडारकोला स्थित गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को उत्सव-ए-सृजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस उत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों की सृजनात्मक प्रतिभा, सांस्कृतिक चेतना एवं कलात्मक अभिव्यक्ति को मंच प्रदान करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मौके पर विद्यार्थियों द्वारा संगीत, नृत्य, नाटक, चित्रकला, हस्तकला एवं साहित्यिक प्रस्तुतियों का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। विद्यालय परिसर में संपूर्ण भारत के सभी राज्यों के व्यंजनों के स्टॉल्स ने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। प्राचार्य बलराम कुमार झा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है और उनमें आत्मविश्वास का संचार होता है। उन्होंने कहा कि यह पूरा कार्यक्रम बच्चों का, बच्चों द्वारा और बच्चों के लिए आयोजित किया गया।...