औरैया, दिसम्बर 29 -- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गोवंश तस्करी के खिलाफ ऐरवाकटरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तड़के डीसीएम लोडर में क्रूरतापूर्वक भरकर ले जाए जा रहे 20 गोवंशों को मुक्त कराते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई से तस्करी गिरोहों में हड़कंप मच गया है। अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी बिधूना के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। सोमवार सुबह करीब 8:15 बजे मुखबिर खास और कंट्रोल रूम 112 से सूचना मिली कि एक डीसीएम लोडर में गोवंश भरकर ले जाए जा रहे हैं। सूचना पर उपनिरीक्षक किशनवीर सिंह टीम के साथ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 137 पर पहुंचे और संदिग्ध डीसीएम टाटा 1916 (यूपी 32 यूएन 4406) को रोक लिया। तलाशी लेने पर वाहन में 14 गाय, तीन बछड़े और तीन बछि...