लखीसराय, सितम्बर 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी दुर्गा पूजा 2025 को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए रविवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीएम मिथिलेश मिश्र ने की, जबकि एसपी अजय कुमार, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीएम प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, खेल प्रभारी रवि कुमार, यातायात डीएसपी अजय कुमार, समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धिजीवी और पूजा समितियों के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में डीएम ने कहा कि दुर्गा पूजा आपसी भाईचारे और सौहार्द का पर्व है, जिसे शांति और सद्भाव के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने सभी पूजा समितियों को निर्देश दिया कि पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही महिलाओं के लिए ...