गिरडीह, अगस्त 28 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह स्थित कंपनी संसार ग्रीन ने आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के साथ एआई संचालित ऑर्गेनिक खेती समाधान विकसित करने के लिए एक समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। यह पहल सीआईआईटी आईआईटी (आईएसएम) धनबाद फ़ाउंडेशन के अंतर्गत इनक्यूबेट की गई है। कंपनी के दोनों निदेशक राजीव सिंह और रिमी सिंह बक्सीडीह रोड गिरिडीह के निवासी हैं। बताया गया कि परियोजना का उद्देश्य किसानों को मिट्टी स्वास्थ्य विश्लेषण, फ़सल-विशिष्ट सिफारिशें, प्रत्यक्ष बाज़ार संपर्क, ऑडियो-वीडियो प्रशिक्षण मॉड्यूल और विशेषज्ञ हेल्पलाइन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार माइक्रोबियल स्ट्रेन बैंक स्थापित कर क्षेत्र-विशिष्ट बायो फ़र्टिलाइज़र और बायो पेस्टीसाइड विकसित किए जाएंगे तथा उच्च गुणवत्ता वाले ऑर्गेनिक बीज उपलब्ध कराए ...