हल्द्वानी, सितम्बर 8 -- हल्द्वानी। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में करीब तीन वर्ष पूर्व स्थापित कुमाऊं का पहला सरकारी अर्जुन नेत्र बैंक संसाधनों और डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है। बीते तीन वर्षों में बैंक ने 126 कॉर्निया संग्रहित किए, जिनमें से 93 कॉर्निया उपयुक्त पाए गए और इनके माध्यम से 93 लोगों की आंखों को रोशनी जरूर मिली, लेकिन 100 से अधिक मरीज अभी भी कॉर्निया प्रत्यारोपण की प्रतीक्षा में हैं। अगर संसाधन बेहतर होते यह बैंक और लोगों को रोशनी दे सकता है। 26 अगस्त 2022 को एसटीएच के नेत्र बैंक में पहला कॉर्निया प्रत्यारोपण हुआ था। तब उम्मीद जगी थी कि यह नेत्र बैंक न केवल कुमाऊं बल्कि अन्य राज्यों के मरीजों की आंखों को भी रोशनी देगा, लेकिन अपेक्षाओं के विपरीत तीन वर्षों में मात्र 126 कॉर्निया ही संग्रहित हो पाए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ने...