नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को मनोरंजन डी, सागर शर्मा व ललित झा के वकील से उनके आपराधिक इतिहास पर हलफनामा दाखिल करने को कहा। ये सभी आरोपी संसद सुरक्षा भंग मामले में आरोपी हैं। इन तीनों आरोपियों की जमानत याचिकाएं उच्च न्यायालय में लंबित हैं। जस्टिस विवेक चौधरी और जस्टिस मनोज जैन की खंडपीठ ने वकील को सुप्रीम कोर्ट के नए फैसले के अनुसार हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। पीठ ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 10 नवंबर की तारीख तय की है। जुलाई में मनोरंजन डी की जमानत याचिका पर हुई पिछली सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने मौखिक रूप से कहा था कि संसद के कामकाज में बाधा डालने का कोई भी प्रयास एक बेहद चिंताजनक कृत्य माना जा सकता है, जिसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ सकते हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने मनोरंजन के वकील की...