पटना, नवम्बर 4 -- बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि संसद में महिला आरक्षण बिल फाड़ने वाले अब महिलाओं के हितैषी बन रहे हैं। एनडीए इस चुनाव में बहुत बड़ी बढ़त के साथ आगे बढ़ चुका है और 14 नवंबर का रिजल्ट उसका प्रमाण होगा। वे मंगलवार को भाजपा मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। प्रधान ने कहा कि इस बार हमारे सामने विपक्षी गठबंधन का तालमेल वाला चेहरा नहीं है। कितनी सीट में कौन पार्टी चुनाव लड़ रहा है, कौन सीट पर गठबंधन का कौन प्रत्याशी है, इसकी कोई स्पष्टता नहीं है। नीतियों की भी स्पष्टता नहीं दिखती। एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरा के सवाल पर प्रधान ने कहा कि कोई वैकेंसी ही नहीं है। सबने स्पष्ट कहा है कि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं। बिहार भाजपा प्रभारी श्री प्रधान ने ने...