प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 31 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। संसद के जरिए अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को पारित कराए जाने की गुहार को लेकर बुधवार को यहां पट्टी तहसील में अधिवक्ताओं की लामबंदी दिखी। प्रदेशव्यापी अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा को लेकर वकीलों ने ऑल इंडिया रूरल बार एसोसिएशन के बैनरतले तहसील गेट पर अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल तथा राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार तिवारी महेश की अगुवाई में दोपहर पहुंची अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा का बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह व महामंत्री प्रमोद कुमार सिंह की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने स्वागत किया। ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि भारत सरकार संसद के बजट सत्र में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम विधेयक लेकर नहीं आई तो मजबूरन अधि...