गंगापार, सितम्बर 27 -- सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी परिषदीय शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य कर दिया गया है। इस आदेश से शिक्षकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। वर्ष 2010 के पहले नियुक्त शिक्षकों को भी टेट की अनिवार्यता के मुद्दे पर प्रयागराज के शिक्षकों ने शनिवार को सांसद फूलपुर प्रवीण सिंह पटेल के आवास पर उनको इस प्रकरण के समाधान हेतु एक ज्ञापन दिया। सांसद द्वारा इस मामले में शिक्षकों के हित मे पहल करते हुए लोकसभा में इस मुद्दे को उठाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला मंत्री शिव बहादुर सिंह, ब्लाक अध्यक्ष सुभाष यादव, दीप नारायण सिंह, डॉ एसपी सिंह, राकेश मिश्रा, दिनेश मिश्र, सुभाष श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह पटेल, कृष्ण कांत कुशवाहा, अशेषानंद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...