बागपत, अक्टूबर 27 -- भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष मोर्चा) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीटू नैन सहित कई किसानों को रविवार की सुबह पुलिस ने उनके घरों में नजरबंद कर दिया। ये किसान बागपत से दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर होते हुए संसद भवन तक मार्च निकालने की तैयारी में थे। पुलिस प्रशासन ने संभावित आंदोलन और कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए यह एहतियाती कार्रवाई की। एतिहात के तौर पर रविवार की सुबह से ही बागपत जिले के कई गांवों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। अधिकारियों ने किसान नेताओं के घरों के बाहर पहरा लगाया, ताकि कोई भी किसान मार्च में शामिल न हो सके। बीकेयू (संघर्ष मोर्चा) के नेता नीटू नैन ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि सरकार किसानों की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन आंदोलन की अलख अब हर गांव तक फैलेगी। नीटू नैन ने बताया ...