लखनऊ, जनवरी 14 -- स्वास्थ्य महानिदेशक की तरफ से आदेश जारी टीबी मरीजों के छूटने की आशंका कम होगी लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। टीबी को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अहम कदम उठाया है। अब टीबी की आशंका वाले सभी मरीजों की एक्सरे जांच जरूरी होगी। एक्स-रे व बलगम दोनों प्रकार की रिपोर्ट देखने के बाद ही मरीज में टीबी की पुष्टि की जाएगी। इससे टीबी मरीजों के छूटने की आशंका कम होगी। स्वास्थ्य महानिदेशक की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। लखनऊ के बलरामपुर, सिविल, केजीएमयू, राम सागर मिश्र, लोकबंधु, टीबी संयुक्त चिकित्सालय समेत दूसरे अस्पतालों में आदेश पहुंच गया है। टीबी का खात्मा करने के लिए प्रदेश भर में अभियान चलाया जा रहा है। टीबी मरीज के छूटने की आशंका को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक्सरे जांच को अनिवार्य कर दिया है। इसके तहत टीबी की आशंका ...