रुडकी, अगस्त 25 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव का युवक प्रेम प्रसंग में अपने पड़ोसी परिवार की युवती को लेकर फरार हो गया। युवती के पिता ने युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। घटना को लेकर दोनों परिवारों में तनाव है। लक्सर कोतवाली के एक गांव निवासी युवक का पड़ोस के दूसरे परिवार की युवती के साथ कई महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। तीन दिन पहले दोनों घर से फरार हो गए। युवती के पिता ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...