लखनऊ, जून 14 -- लखनऊ। प्रियदर्शिनी उपकेंद्र के अंतर्गत इंद्रपुरी कॉलोनी के पास बनी झुग्गी-झोपड़ी में कटिया लगा कर चलाए जा रहे बिजली कनेक्शन को काटने गए दो संविदा कर्मियों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में दोनों घायल हो गए। एक कर्मचारी की तहरीर पर मड़ियांव थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया । कर्मचारी मनोज यादव ने दी तहरीर में बताया कि वह अपने साथी सियाराम के साथ शुक्रवार रात 9:45 बजे इंद्रपुरी कॉलोनी के पास झुग्गी झोपड़ी आलू स्टोर मैदान के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे। यहां पर कटिया डालकर चोरी हो रही थी। उसे हटाने लगे तभी दो से तीन की संख्या में अज्ञात लोग आए और कटिया डालने को लेकर उनसे उलझ गए। विरोध करने पर उन्होंने हमला कर दिया। मनोज यादव ने बताया कि इस हमले में उनकी बाइक को तोड़ दिया। उनके और सियाराम के मोबाइल भी तोड़ दिए...