जामताड़ा, जनवरी 13 -- मिनी बस का स्टेयरिंग फेल, बाल बाल बचे सवार मिहिजाम,प्रतिनिधि। आसनसोल-चित्तरंजन रूट पर चलने वाली रंधावा मिनी बस (डब्ल्यूबी37ए-8019) मंगलवार को एक बड़ी दुर्घटना से बच गई। जानकारी के अनुसार रेल नगरी चित्तरंजन स्थित हॉस्पिटल डैम के नजदीक अचानक बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। चालक के नियंत्रण खोते ही बस तेज रफ्तार में सीधे सड़क किनारे की रेलिंग से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। हादसे के समय बस में कई यात्री सवार थे। लेकिन चालक की सूझबूझ और रेलिंग के सहारे एक बड़ा जानलेवा हादसा टल गया। सबसे राहत की बात यह रही कि सभी यात्री, चालक और खलासी पूरी तरह सुरक्षित हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अगर बस सीधे नीचे की ओर जाती तो बड़ा हादसा निश्चित था। पर र...