जामताड़ा, जनवरी 13 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि।स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को जामताड़ा जिले में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों द्वारा श्रद्धा और उत्साह के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालयों में संगोष्ठी, भाषण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के विचारों को युवाओं तक पहुंचाया गया। वहीं प्रतिमा स्थलों पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। डीएवी पब्लिक स्कूल में युवा दिवस समारोह : सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई। मौके पर प्राचार्य डॉ विजय कुमार सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों ने स्वामी जी के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। उन्होने स्वामी विवेकानंद के जीवन, शिकागो विश्व धर्म...