जामताड़ा, अक्टूबर 11 -- संशोधित/गंदा पानी बहाने को लेकर मारपीट में पति पत्नी जख्मी मिहिजाम,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नगर परिषद मिहिजाम के वार्ड नंबर- 12 स्थित कालीतल्ला और हिलरोड के बीच नाली और गंदे पानी के बहाव को लेकर हुए विवाद में पति पत्नी को पड़ोसियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। यह घटना गुरुवार रात की है। बताया जाता है कि पीड़ित बीरेंदर पासवान और उनकी पत्नी गीता देवी ने घर के सामने जमा हो रहे गंदे पानी और कचरे के बहाव का विरोध किया। जिसके बाद पड़ोसी रेणु देवी, आरती देवी, सूरज सोनी और अन्य लोगों ने मिलकर उन पर लोहे के रॉड और लाठी से हमला कर दिया। इस हमले में बीरेंदर पासवान का बायां हाथ टूट गया, जबकि गीता देवी के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को पहले हांसीपहाड़ी स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज क...