जामताड़ा, दिसम्बर 31 -- मिहिजाम, प्रतिनिधि। विगत 27 दिसंबर की दोपहर करीब 3:30 बजे झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा पर स्थित रूपनारायणपुर टोल प्लाजा के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दंपत्ति के उचित इलाज को लेकर मुआवजे की मांग को लेकर नेशनल हाईवे को स्थानीय लोगों ने बुधवार को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया और उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देने के बाद जाम हटवाया। गौरतलब है कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पति गैब्रियल कर्मकार (45) पेशे से शिक्षक की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वे जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। हादसा इतना भयावह था कि बाइक सवार दोनों पति-पत्नी उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे। वहीं उनकी पत्नी मेरी मोशी ...