जामताड़ा, दिसम्बर 25 -- संशोधित/अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ ने स्वर्णकारों को प्राप्त सुरक्षा महैया करने का किया मांग जामताड़ा,प्रतिनिधि। जामताड़ा बाजार के स्वर्ण व्यवसाई अमन बर्मन पर जानलेवा हमला करते हुए लाखों का जेवरात लूटने की घटना के बाद शहर के लोगों के अलावे विभिन्न संगठन के प्रतिनिधियों ने इस घटना की निंदा की है। गुरुवार को अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ का राज्य स्तरीय प्रतिनिधि मंडल जामताड़ा पहुंचा और घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस संबंध में जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन पोद्दार ने कहा कि जिस प्रकार से अपराधियों द्वारा स्वर्ण व्यवसाई पर जानलेवा हमला किया गया है उसे पूरे स्वर्ण कारोबारी भयभीत हैं और सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इसलिए हम लोग प्रशासन तथा सरकार से मांग करते हैं कि इस घटना में शामिल सभी अपराधियों की जल्...