अलीगढ़, दिसम्बर 29 -- अलीगढ़। तालीम की नगरी अलीगढ़ में शिक्षा के लिए मशहूर है। एक ओर एएमयू जहां उच्च स्तर की शिक्षा पाकर यहां के छात्र पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहे हैं। वहीं नवीन विवि राजा महेंद्र प्रताप विवि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में जुटा है। नए साल में इन दोनों विवि से छात्रों को बेहद उम्मीद है। एएमयू में जहां विश्व स्तर को शोध किए जा रहे हैं। वहीं आरएमपीयू ने भी शोध के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए कई एमओयू हस्ताक्षर कर लिए हैं। दूसरी ओर बेसिक शिक्षा विभाग भी नन्हें छात्रों का ज्ञान विकसित करने में बड़ी पहल कर रहा है। एनआईआरएफ रैंकिंग में एएमयू का रहेगा दबदबा - एआई बेस एजुकेशन को एएमयू सेंटर स्थापित - आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को एएमयू में करार अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ शहर को तालीम की नगरी कहा जाता है। क्योंकि अ...