हरदोई, दिसम्बर 25 -- गोपामऊ, संवाददाता। गोपामऊ-पिहानी रोड स्थित टंडौर तिराहे के पास अर्धनिर्मित अंडा क्रेट फैक्ट्री और वाहन से हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने चोरी गया शत-प्रतिशत सामान बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गोपामऊ निवासी सलीम खान और बजेहरा निवासी गुफरान ने बुधवार को चोरी की शिकायत पुलिस को दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी हरियावां अजीत सिंह के निर्देश पर थाना टड़ियावां और गोपामऊ पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम हरसिंगपुर रोड के जंगल से वीरेंद्र उर्फ आशीष पुत्र रामस्वरूप निवासी मोहल्ला निजामपुर, थाना पिहानी तथा आकाश और अनूप पुत्रगण श्रीराम निवासी काशीराम कॉलोनी, पक्का तालाब गोपामऊ को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। चौकी इंचार्...