दुमका, दिसम्बर 28 -- दुमका। प्रतिनिधि दुमका के मुफस्सिल थाना अन्तर्गत गादी कोरैया के पास लगे मोबाइल टावर से लाखों के बैटरी की चोरी हो गई। इस संबंध में टावर के केयरटेकर राजेश कुमार ने मुफस्सिल थाना में बैटरी की चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। केयरटेकर का बयान है कि मोबाइल टावर में लाखों के बैटरी लगे हुए थे। शुक्रवार की देर रात में अज्ञात चोरों ने सभी बैटरी को चुरा लिया। शनिवार को मोबाइल टावर से बैटरी चोरी होने की जानकारी मिली। टावर से बैटरी चोरी होने की सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की और अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...