मिर्जापुर, दिसम्बर 25 -- मिर्जापुर,संवाददाता। इसाई समुदाय के सबसे बड़े त्योहार प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन 25 दिसंबर नगर के मिशन कंपाउंड स्थित सतरंगी विद्युत झालरों से सजे एतिहासिक एमानुएन चर्च परिसर में बुधवार की शाम को बोनफायर के कार्यक्रम आयोजित किया गया। बोन फायर यानी अलाव जलाकर कड़ाके की हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच गड़ेरिये (चरवाहे) बैतलहम की जंगल में अपनी भेड़ों की रखवाली कर रहे थे। इसी समय देव दूतों ने गड़ेरियों को संदेश दिया कि दुनिया का उद्धारक प्रभु यीशु दाऊद के पवित्र नगर बैतलहम में प्रभु यीशु के चरनी (गोशाला) में पैदा हो चुके हैं। यह संदेश मिलते ही गेड़रिये झूम उठे। चहुंओर खुशी छा गई। कैरोल गायन जिंगल बेल्स,जिंगल बेल्स,क्रिसमस आया है,झूमे नाचे,सब खुशियों का मौसम लाया है। गायन के साथ ही देर शाम नौ बजे तक गिरजाघर में विशेष प्र...