गोरखपुर, जनवरी 9 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। थाना राजघाट क्षेत्र के हासुंपुर चौक निवासी दुकानदार ने अपने ही कर्मचारियों पर दुकान से महंगे ड्रेस, इन्वर्टर बैटरी और एसी में लगा कॉपर पाइप चोरी कर बेचने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया साथ ही दूसरे आरोपी नाबालिग को पकड़ा है। आरोपियों के पास से चोरी कर बेचा गया कपड़ा भी बरामद कर लिया गया। हासुंपुर निवासी दिनेश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उनकी फर्म आशुतोष इंटरप्राइजेज/वेस्टर्न गर्ल हासुंपुर में स्थित है। दुकान पर इब्राहिम उर्फ अनस निवासी तुर्कमानपुर, थाना राजघाट, व एक किशोर कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। आरोप है कि दोनों ने कई महीनों तक धीरे-धीरे दुकान से लगभग दो लाख रुपये के महंगे ड्रेस चोरी कर बेच दिए। इसके अलावा करीब 40 हजार रुपये की इन्वर्टर बै...