लखनऊ, जनवरी 22 -- राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी जर्मन हैंगर के शेड और ओडीओपी की प्रदर्शनी भी होगी लखनऊ हिटी यूपी दिवस 24 से 26 जनवरी के बीच पूरे राज्य में मनाया जाएगा। राष्ट्र प्रेरणा स्थल में इस बार यह आयोजन होना है। मुख्य अतिथि गृह मंत्री अमित शाह होंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री लखनऊ में कुल ढाई घंटे रुकेंगे। उनके स्वागत के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। 24 जनवरी को करीब पौने 12 बजे उनका विशेष विमान एयरपोर्ट पहुंचेगा। यहां हैलीकॉप्टर से अमित शाह कार्यक्रम स्थल 12:40 तक पहुंचेंगे। यहां सम्बोधन के बाद 2:00 बजे वापस अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। एयरपोर्ट से 2:40 बजे उनका विमान दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगा। इस बार यूपी दिवस के मौके पर समारोह स्थल पर 5,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता वाला भव्य पंडाल सजाया जा रहा...