लखनऊ, सितम्बर 10 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता राजधानी के तीन वरिष्ठ डॉक्टरों को रायबरेली, पटना और बीबीनगर एम्स का कार्यकारी निदेशक बनाया गया है। केन्द्र सरकार ने मंगलवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। केजीएमयू की सेवानिवृत्त डॉ. अमिता जैन को रायबरेली एम्स, पीजीआई के क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी एंड रूमेटलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता अग्रवाल को तेलंगाना के बीबीनगर एम्स और कॅरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसपल और डीन सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर राजू अग्रवाल को पटना एम्स का कार्यकारी निदेशक बनाया गया है। डॉ. अमिता जैन केजीएमयू की डीन ऑफ एकेडमिक और माइक्रोबायोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष रह चुकी है। वह जून में सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। पीजीआई की डॉ. अमिता अग्रवाल ने एमबीबीएस और एमडी एम्स दिल...