महाराजगंज, अक्टूबर 12 -- महराजगंज, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा आज जिले के 14 केन्द्रों पर दो पालियों में होगी। पहले पेपर की परीक्षा में सुबह आठ बजे केन्द्र पर रिपोर्टिंग करनी होगी। 45 मिनट बाद गेट बंद हो जाएगा। साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे पहले पेपर की परीक्षा होगी। दूसरे पेपर की परीक्षा में रिपोर्टिंग टाइम अपराह्न एक बजे निर्धारित है। 45 मिनट बाद पौने दो बजे गेट बंद हो जाएगा। अपराह्न ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक परीक्षा चलेगी। जिला सूचना कार्यालय के मुताबिक परीक्षा के लिए कुल 6144 अभ्यर्थियों का पंजीकरण है। डीएवी नारंग इंटर कॉलेज घुघली केन्द्र पर 384, जीएसवीएस इंटर कॉलेज महराजगंज में 480, गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज धनेवा-धनेई में 480, जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज केन्द्र ब्लाक ए में 480, लाल बहादुर शास्त्री ...