कानपुर, जनवरी 23 -- ::::::फोटो है::::- दो करोड़ रुपये नकद, 61.860 किग्रा.चांदी, लैपटॉप, मोबाइल, पैन ड्राइव आदि बरामद - कानपुर कमिश्नरेट की टीम ने की छापेमारी, पांच को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी कानपुर, संवाददाता। कानपुर कमिश्नरेट की टीम ने गुरुवार को कलक्टरगंज में छापेमारी करके ऐसे गैंग का खुलासा किया जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर न सिर्फ सट्टे के खेल को संचालित कर रहा था बल्कि शेयर ट्रेडिंग और हवाला कारोबार से भी जुड़ा हुआ था। छापे में पुलिस को धनकुट्टी निवासी रमाकांत गुप्ता के मकान से लगभग दो करोड़ रुपये नकद और 61.860 किलोग्राम चांदी मिली है। इसके अलावा पैन ड्राइव, मॉडम, लैपटॉप, मोबाइल और भारतीय व नेपाली करेंसी भी बरामद हुई है। इस मामले में मकान मालिक समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को नकदी की...