सराईकेला, जनवरी 26 -- सरायकेला । जिले में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन बिरसा मुंडा स्टेडियम में किया गया, जहां उपायुक्त नितीश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इससे पूर्व उपायुक्त नितीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया।ध्वजारोहण के पश्चात उपायुक्त ने जिलेवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निरंतर एक समृद्ध और सशक्त राष्ट्र की ओर अग्रसर है, जिसमें राज्य और जिला स्तर पर किए जा रहे विकासात्मक कार्यों की अहम भूमिका है। आज का दिन हमारे राष्ट्र की संप्रभुता और गौरव का प्रतीक है। इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था, जिसने हमें समान अधिकार और कर्तव्य दिए हैं। हम उन सभी बलिदानियों को नमन करते हैं जिनके ...