जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- आदिवासी मुंडा समाज केन्द्रीय समिति की एक बैठक संचालन समिति के मुख्य संयोजक राम सिंह मुंडा की अध्यक्षता में बिरसा मुंडा स्पॉटिंग क्लब सीतारामडेरा में संपन्न हुई। बैठक में आदिवासी मुंडा समाज केन्द्रीय समिति का पुनर्गठन सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 21/1860 के तहत किए जाने पर विशेष चर्चा की गई। इस बैठक में आदिवासी मुंडा समाज केन्द्रीय समिति का पुनर्गठन करने हेतु पुनर्गठन नियमों के विभिन्न पहलुओं पर सभी सदस्यों से सुझाव मांगे गए एवं समाज के सदस्यों के सुझावों का समायोजन करते हुए, सर्वसम्मति से भारतीय संविधान के अनुसार, समाज, सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 21/1860 के नियमों के अनुसार, केन्द्रीय समिति का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में मानगो, पोटका, सोनारी, किताडीह, सोपोडेरा, बागून नगर, बिरसा नगर, जहेरा टोला, बारीडीह,...