गाजीपुर, सितम्बर 9 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। भाकपा-माले, ऑल इंडिया किसान महासभा और खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के संयुक्त बैनर तले शनिवार को रामलीला मैदान में मजदूर-किसान महापंचायत का आयोजन हुआ। इस दौरान एक ज्ञापन एसडीएम जमानियां को सौंपा गया। भाकपा-माले जिला सचिव ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए जनता को संगठित होना होगा। किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार मजदूरों, किसानों और गरीबों के अधिकारों पर हमला कर रही है। मतदाता सूची से दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों को हटाने की साजिश हो रही है। कार्यक्रम में बिजली बिलों की वापसी, स्मार्ट मीटर योजना रद्द करने, माइक्रोफाइनेंस कर्ज माफी, बाढ़ राहत वितरण और घरौनी दिलाने समेत आठ सूत्रीय प्रस्ताव पारित किए गए। कांग्रेस नेता क...