पाकुड़, जुलाई 11 -- लिट्टीपाड़ा। एसं संवेदक के मनमानी व लापरवाही की वजह से क्षेत्र का विकास कार्य बाधित हो रहा है। संवेदक को एक वर्ष पूर्व कार्य मिलने के उपरांत भी अभी तक गांव में कार्य प्रारंभ भी नहीं किया हैं। जानकारी के अनुसार करमाटाड़ पंचायत अंतर्गत मुर्गाबनी गांव में 550 मीटर पुलिया सहित पीसीसी सड़क निर्माण का कार्य आरईओ विभाग से निविदा विगत 27 सितंबर 2024 को संपादित किया गया था। जिसका कार्य संवेदक मनोज मंडल को आवंटित किया गया है। लेकिन नौ माह बीत जाने के बावजूद संवेदक द्वारा पीसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। वहीं ग्रामीण सनातन हांसदा ने बताया की छह माह पूर्व ग्रामीण सड़क पर केवल पुलिया निर्माण का कार्य शुरू किया था, जिसमें केवल दोनों तरह बोल्डर जोड़ाई का कार्य पूरा किया है ओर उपर बिना स्लैब ढलाई किये संवेदक भाग गया है। पुल...