पलामू, सितम्बर 4 -- पाटन, प्रतिनिधि। नावाजयपुर थाना की पुलिस ने थाना परिसर में संवेदको और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बैठक में थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास कार्यो, पुल-पुलिया एवं सड़क निर्माण सहित अन्य मुदों की जानकारी एवं विकास कार्यो में स्थानीय समस्याओं पर चर्चा हुई। थाना प्रभारी सतीश गुप्ता ने कहा की सरकारी योजनाओं एवं विकास कार्यो में लेवी की राशि मांगने की सूचना पुलिस को दे। पुलिस सूचना को गुप्त रखकर त्वरित करवाई करने को तैयार है। पुलिस को सहयोग करे। विकास योजनाओं के साइट पर किसी तरह की हरकतों को सूचना दे। सूचना सहयोग से पुलिस नक्सलियों एवं अपराधियो पर लगाम लगाने पर त्वरित करवाई करेगा। बैठक में एसआइ रामदीन प्रसाद, संतोष दास, एएसआई बुद्धदेव उरांव, अभय राज, सहित जगदीश पाण्डेय, विनोद पांडेय, बदरूदीन अहमद, रोहित रजक, सतार अंसारी,...