वाराणसी, सितम्बर 25 -- वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा यूजीसी की 'अंतर विश्वविद्यालयीय योग विज्ञान केंद्र की शासी-परिषद के सदस्य नामित किए गए हैं। यह नामांकन देश भर के चार कुलपतियों की श्रेणी में किया गया है। उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। 2018 में स्थापित अंतर विश्वविद्यालयीय योग विज्ञान केंद्र का मुख्य उद्देश्य योग-शिक्षा के ज्ञान-आधार को सुदृढ़ करना तथा यौगिक-विज्ञान के क्षेत्र में नवीन शोध एवं विकास को प्रोत्साहित करना है। इस केन्द्र की शासी-परिषद देश के प्रख्यात विद्वानों, विशेषज्ञों एवं कुलपतियों से गठित होती है। इसका संचालन यूजीसी के अध्यक्ष के अधीन होता है। प्रो. शर्मा के चयन पर प्रो. रामपूजन पांडेय, प्रो. जितेन्द्र कुमार, प्रो. महेन्द्र पांडेय, प्रो. रमेश प्रसाद सहित अन्य लोगों ने उन्ह...