रांची, अगस्त 24 -- खूंटी, संवाददाता। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए 130वें संविधान संशोधन बिल प्रस्ताव का झामुमो द्वारा जोरदार विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को झामुमो जिला समिति के द्वारा स्थानीय भगत सिंह चौक में जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ता 130वें संविधान संशोधन बिल प्रस्ताव के विरोध में जमकर नारेबाजी की प्रदर्शन किया। इस अवसर पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने बिल को अविलंब वापस लेने की मांग भी की। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता मनोज मंडल और तौकीर आलम ने कहा कि इस कानून के आने से केंद्र सरकार विपक्ष को खत्म करना चाहती है, जो लोकतंत्र की हत्या करने की पूरी साजिश है। नेताओं ने केंद्र सरकार पर लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 130वां संविधान संशोधन बिल प्रस्ताव आम जनता और राज्यों की स्वायत्तता पर...