प्रयागराज, जून 16 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को शहर दक्षिणी विधानसभा के करेली स्थित मस्तान मार्केट तिराहे पर संविधान बचाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने कहा कि संविधान देश की आत्मा है। लेकिन सरकार संविधान को बदलने की कोशिश में लगी है। कांग्रेस देश की जनता की आकांक्षा के अनुरूप भाजपा को हटाकर कांग्रेस को लाने की पहल कर रही है। इस दौरान संविधान बचाओ कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने अघोषित बिजली कटौती और दूषित पेयजल आपूर्ति का मुद्दा उठाया। सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने बताया कि बिजली विभाग का निजीकरण किया जा रहा है। इसका सीधा नुकसान जनता को उठाना पड़ रहा है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि शहर कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर अनिल श्रीवास्तव, फ्रंटल संगठन के कोऑर्डिनेटर राजन दुबे और शहर अध्यक...