कोडरमा, मई 28 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमेटी, कोडरमा के निर्देश पर कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को बैठक हुई। इसमें पांच जून को संविधान बचाओ रैली कार्यक्रम पर चर्चा की गई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागीरथ पासवान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी से प्रदेश से नियुक्त डोमचांच संगठन प्रभारी चंद्रभूषण साव, जिला बीस उपाध्यक्ष लीलावती मेहता एवं जिला से नियुक्त संविधान बचाओ रैली कार्यक्रम के प्रभारी उमाशंकर दास मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान ने कहा कि आगामी 5 जून को संविधान बचाओ रैली कार्यक्रम को लेकर आज प्रखंड कार्यालय में आयोजित कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी का...