लातेहार, जनवरी 23 -- लातेहार,प्रतिनिधि। भारत मुक्ति मोर्चा के बैनर तले संविधान पर कथित हमले के विरोध में सोमवार को लातेहार समाहरणालय परिसर में एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाग लिया। धरना को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पिछड़ा मोर्चा के नेता राजू गुप्ता ने कहा कि आरएसएस-बीजेपी से जुड़े लोग संविधान की मूल भावना को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण और वैधानिक तरीके से आयोजित जनांदोलनों को भी आरएसएस-बीजेपी से जुड़े तत्वों द्वारा रोकने का प्रयास किया जाता है, जो पूरी तरह अलोकतांत्रिक है। उन्होंने कहा कि संविधान देश की आत्मा है और इसकी रक्षा के लिए जनता को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। धरना के समाप...