फतेहपुर, जुलाई 9 -- फतेहपुर। भाजपा की नीतियों के विरोध में कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे संविधान बचाओ कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को हथगाम में किया गया। जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जिस प्रकार आम नागरिकों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है। भाजपा की 11 सालों की उपलब्धि में सेना का बजट कम कर अग्निवीर योजना लागू करना, बेरोजगारी, महंगाई व देश की सरकारी सम्पत्तियों को निजी हाथों में सौंपना आदि है। कहा कि अग्निवीर योजना पूरी तरह से असफल साबित हुई है। बेरोजगारी एक विभीषिका बनकर युवाओं के भविष्य को निगल रही है। शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी की आग में झोंकने के साथ ही बिजली, बैंक, रेलवे आदि को कुछ कार्पोरेट घरानों के हाथो में देकर नौकरी में लगे लोगो को बेरोजगार बनाने का लगातार...