नई दिल्ली, जनवरी 26 -- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने एक पोस्ट कर कहा कि संविधान को अपने से नीचे समझना ठीक नहीं है। अखिलेश ने कहा कि भाजपाइयों के लिए नैतिक सलाह भी है। उन्होंने कहा कि जनता पूछ रही है कि जब अपने ऊपर लगे मुक़दमे हटवाए थे तो संविधान के किस अनुच्छेद के तहत ऐसा वैध-कार्य किया था? अखिलेश यादव ने योगी का बिना नाम लिए हमला बोला है कि जो महोदय 'सनातनी संतों' का तिरस्कार मंचों से लगातार कर रहे हैं। ⁠जो अपमानजनक अवांछित उपमा दे रहे हैं। ⁠जो अपनी विध्वंसकारी नकारात्मक 'बुलडोज़री सोच' के समर्थन में नारे लगवाकर माघमेले के धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ रहे हैं। ⁠जो माघमेले के उपद्रवियों के विरुध्द मुक़दमा दर्ज़ नहीं कर रहे हैं। ⁠वो महोदय मौन ही रहें, यही उनके लिए श्रेयस्कर है। उन्होंने कहा कि सत...