मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। संविधान नहीं रहा तो देश में राजशाही आ जाएगी। एक व्यक्ति राज करेगा। लोगों पर काला कानून थोपा जाएगा। ऐसी स्थिति में संविधान की रक्षा की सबसे बड़ी जिम्मेवारी अधिवक्ताओं की है। ये बातें रविवार को बार लाइब्रेरी में आयोजित सेमिनार में राज्यसभा सांसद सह सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विकास रंजन भट्टाचार्य ने कहीं। सेमिनार का आयोजन संसदीय लोकतंत्र में न्यायपालिका और अधिवक्ताओं के कर्तव्य विषय पर किया गया था। ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन की ओर से आयोजित सेमिनार में संगठन के अध्यक्ष विकास रंजन भट्टाचार्य ने अधिवक्ताओं को संविधान व लोकतंत्र के प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। छुट्टियों के दिनों में सामाजिक व राजनीतिक कार्यों में रुचि लेने की सलाह दी। अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ...