मुजफ्फरपुर, जून 16 -- गायघाट, एक संवाददाता। भाकपा माले के जिला सचिव कृष्णमोहन ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं। गरीबों के घर उजाड़े जा रहे हैं। महिलाओं को सम्मान देने के बदले उनकी हत्या हो रही है, उनके साथ बलात्कार हो रहा है। आर्थिक सर्वे के मुताबिक 6000 रुपये मासिक से कम कमाने वाले 95 लाख परिवारों को लघु उद्योग योजना के तहत दो लाख देने के वादे से सरकार मुकर गई है। वे सोमवार को कर्पूरी भवन में 'बदलो सरकार, बदलो बिहार सम्मेलन के समापन समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति और पार्टी नेता हरेंद्र राम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद मिश्रीलाल पासवान द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। सांगठनिक सत्र में विधायक कमेटी के सचिव जितेंद्र यादव द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिस पर बहस के बाद सदन में पारित किया...