मुजफ्फरपुर, जून 14 -- औराई। हलीमपुर स्थित एपीजे आईटीआई परिसर के रामवृक्ष बेनीपुरी सभागार में शनिवार को भाकपा माले का औराई-कटरा प्रखंड सम्मेलन हुआ। जिला सचिव कामरेड कृष्णमोहन ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेवारी अब जनता के कंधों पर है। कामरेड रामनंदन पासवान ने कहा कि औराई संघर्ष की धरती है। आरवाईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य आफताब आलम ने कहा कि भूमिहीन दलित-गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाकर उनके संवैधानिक अधिकारों पर हमला किया जा रहा है। सर्वसम्मति से कामरेड मनोज कुमार यादव को 13 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का सचिव चुना गया। इस मौके पर एडवोकेट मुकेश पासवान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...