मुजफ्फर नगर, जनवरी 10 -- बीएसए कार्यालय में पिछले एक वर्ष से चर्चाओं में रहने वाले जिला समन्वयक विकास त्यागी ने संविदा समाप्त होने के बाद फिर से बीएसए के खिलाफ मार्चा खोल दिया है। संविदा नवीनीकरण नहीं होने पर विकास त्यागी ने बीएसए पर उनके साथ अभद्रता करने व वरिष्ठ लिपिक पर निलेश पंवार पर हाथापाई का आरोप लगाया है। हालांकि आरोप लगाने वाले लिपिक के खिलाफ गतवर्ष वर्ष अनुशासनहीनता की कार्रवाई भी हो चुकी है, जिस दौरान भी डीसी ने नवीनीकरण नहीं करने बीएसए पर आरोप लगाकर जबरन नवीनीकरण करा लिया था। करीब एक वर्ष पूर्व बीएसए कार्यालय का जिला समन्वयक विकास त्यागी रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया था। चार दिन बाद आने पर बीएसए संदीप कुमार पर अपने नवीनीकरण कराने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाने लगा था। एक वर्ष तक कार्यालय में अनुशासनहीनता कार्रवाई के बीच सम...