पटना, सितम्बर 14 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कहा है कि विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों की हड़ताल के दौरान विभाग के संज्ञान में यह बात आई है कि हड़ताली कर्मियों के नेता 550 अमीनों (अमानत/सर्वेयर) के संविदा के आधार पर नियुक्ति के बाद इन्हें विभाग की ओर से नियमित करने का फर्जी दावा पेश कर रहे हैं और अन्य कर्मियों को हड़ताल के लिए उकसा रहे हैं। विभाग का स्पष्ट मानना है कि भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय में संविदा के आधार पर पूर्व में कार्यर 374 अमीनों (अमानत/सर्वेयर) की नियुक्ति संविदा आधारित है और केवल अस्थायी तौर पर की गई है तथा वर्तमान में भी ये अमीन विभाग की ओर से सृजित नियमित पदों के विरुद्ध संविदा पर ही कार्य कर रहे हैं। इन्हें सरकारी सेवक का दर्जा नहीं मिला है। इस संदर्भ में नियम यह है कि किसी नियमित पद के लिये अगर किसी कारणवश स्थ...