गोरखपुर, जनवरी 6 -- गोरखपुर। बिजली निगम में संविदा कर्मियों की छँटनी के विरोध में मंगलवार को कर्मियों ने मोहद्दीपुर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन किया। विद्युत संविदा मजदूर संगठन ने संविदा कर्मियों की छंटनी को के विरोध में जाम कर नारेबाजी की।इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष अजय शाही ने कहा कि संविदा कर्मी न्यूनतम मानदेय पर दिन रात बिजली आपूर्ति को बहाल करने में जुटे रहते हैं। ऐसे में संविदा कर्मियों की अनावश्यक छंटनी से विद्यत व्यवस्था बेपटरी हो जाएगी। इस दौरान तमाम संविदा कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...